उन्नाव में एक सनसनीखेज मामले ने सबको हिला कर रख दिया। चचेरे भाई ने अपनी मां के साथ मिलकर एक तीन साल के बच्चे की हत्या कर दी और शव को घर की एक कोठरी में दफना दिया। वहीं मृतक के पिता का आरोप है कि चचेरे भाई ने तंत्र-मंत्र के चक्कर में बेटे की बली दी है। वहीं दूसरी तरफ पुलिस के मुताबिक 20 साल पुराने पारिवारिक रंजिश के चलते तीन साल के मासूम की जान गई है।