उत्तर प्रदेश की शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल शुक्रवार को शामली में थी। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ‘प्रदेश और केंद्र सरकार की तमाम स्कीमें समाज के सभी वर्गों के लिए चलाई जा रही हैं। इन स्कीमों का लाभ सभी वर्गों तक पूरी तरह पहुंचे इसके लिए मंत्री खुद रात तमाम इलाकों में रातभर रुक रहे हैं, चाहें उन्हें मच्छर ही क्यों न काटें।