कन्वर्जेंस डेस्क, अमर उजाला Updated Thu, 03 May 2018 07:08 PM IST
भारत के अब हर गांव में बिजली है। भारत का हर गांव रोशनी से सराबोर हो चुका है। सरकारी आंकड़े रोशन भारत की तस्वीर दिखा रहे हैं। फिर भी 16.3 करोड़ भारतीय लगभग बांग्लादेश की आबादी जितने लोग बिजली के कनेक्शन से अब भी महरूम हैं।