कई मामलों में वांछित चल रहे समाजवादी पार्टी नेता अतुल प्रधान ने मंगलवार को सरेंडर कर दिया। इससे पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होने बीजेपी और यूपी पुलिस पर जमकर हमला बोला। उन्होने कहा कि बीजेपी के लोग थानों में घुसकर गुंडई कर रहे हैं, लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं होती। इसके अलावा उन्होने आठवीं की छात्रा द्वारा आत्मदाह मामले का जिक्र करते हुए कहा कि दरिंदों में पुलिस का जरा भी खौफ नही है।