आगरा कैंट रेवले स्टेशन पर एक अजीब स्थिति पैदा हो गई। दिल्ली से हैदराबाद रेल से यात्रा करनेवाले एक व्यक्ति के कुत्ते पर छह गुना फाइन लगाकर उस कुत्ते का चालान काट दिया गया। दरअसल ये व्यक्ति अपने कुत्ते के साथ सफर कर रहा था वो भी बिना किसी टिकट या अनुमति पत्र के। सीनियर टीसी शिव कुमार ने बताया कि कुत्ते पर छह गुना जुर्माना लगाया गया है और ये सब नियम-कानून के हिसाब से किया गया है।