अलीगढ़ के एक स्कूल में छात्रों ने प्रिंसिपल के खिलाफ ही हल्ला बोल दिया। दरअसल प्रिंसिपल ने नीचे बैठकर पढ़ने से इनकार करने पर एक छात्र की लोहे की रॉड से पिटाई कर दी। छात्र की बेरहमी से हुई पिटाई पर स्कूल के बाकि छात्र भी भड़क उठे जिन्होंने जमकर हंगामा किया और प्रिंसिपल के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। इतना ही नहीं छात्रों का हंगामा इतना बढ़ गया कि पुलिस तक बुलानी पड़ी।