लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
मथुरा जिले के बाजना स्थित मोरकी कॉलेज मैदान में धरना दे रहे किसान नेता रामबाबू कटैलिया को पुलिस ने शनिवार रात हिरासत में ले लिया। इससे गुस्साईं महिलाओं ने रविवार की सुबह गांव अवाखेड़ा के पास यमुना एक्सप्रेसवे पर पेड़ डालकर जाम लगा दिया। इस दौरान एक्सप्रेसवे पर दो किलोमीटर तक जाम लग गया। इससे प्रशासन में खलबली मच गई। महिलाओं ने कटैलिया को छोड़ने की मांग की। पुलिस ने कटैलिया को छोड़ा, तब महिलाओं ने जाम खोला। इस दौरान लगभग 25 मिनट तक एक्सप्रेसवे पर जाम लगा रहा।
Followed