कृषि कानून के विरोध में किसानों के भारत फिरोजाबाद में किसान आंदोलन के दौरान मंगलवार को भारत बंद के आह्वान असर देखने को नहीं मिला। शहर में मंगलवार को साप्ताहिक बंदी के कारण बाजार बंद रहे, जबकि कस्बों और ग्रामीण क्षेत्रों में बाजार पूरी तरह से खुले रहे। मंडी समिति भी खुली रही। फल, दूध, सब्जी की आपूर्ति में कहीं कोई परेशानी नहीं दिखाई दी। किसान संगठनों से जुडे नेताओं को पुलिस ने सुबह से उनके आवास पर नजरबंद कर दिया। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गांधी पार्क में धरना दिया। आईजी जोन ए सतीश गणेश ने भी शहर में भ्रमण करके स्थिति देखी।
Next Article