देश के कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के भारत बंद के समर्थन में कांग्रेस और वामपंथी संगठनों ने ने सड़कों पर उतरकर विरोध जताया। शिमला में किसानसभा, सीटू और कांग्रेस समेत अन्य संगठनों ने चक्का जाम किया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर के नेतृत्व में कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन के समीप लिफ्ट के पास प्रदर्शन और नारेबाजी की गई। ठियोग, बद्दी और घुमारवीं में भी चक्का जाम हुआ। हालांकि प्रदेश में बाजार खुले रहे और अधिकतर भागों में बसें व अन्य वाहनों की आवाजाही हुई।