कृषि बिलों को वापस लेने की मांग को लेकर उत्तराखंड में किसानों के बंद को समर्थन मिला। विभिन्न किसान संगठनों ने धरना दिया। कहीं ट्रैक्टर रैली निकाली गई तो कहीं किसान धरने पर बैठ गए। वहीं पुतला दहन भी किया गया। राजधानी देहरादून में कांग्रेस ने रैली निकालकर विरोध दर्ज कराया। बहरहाल राज्य में बंद का मिलाजुला असर देखने को मिल रहा है।