किसानों समेत कई संगठनों की तरफ से नए कृषि कानून के खिलाफ भारत बंद के एलान का असर सीएम सिटी गोरखपुर में नहीं दिखा। रोज की ही तरह सभी दुकानें और प्रतिष्ठान अपने समय पर खुले और सड़कों से लेकर बाजारों तक चहल- पहल बरकरार रही। वहीं किसी संगठन ने बंद कराने का प्रयास भी नहीं किया।