गोबिंदसागर झील में बीते दिन नाव पलटने से लापता दोनों युवक के शव बुधवार को नंगल से आए गोताखोरों ने निकाले। छह घंटे सर्च आपरेशन के बाद गोताखोरों को सफलता मिली। पुलिस ने कब्जे में लेने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए ऊना अस्पताल भेजे हैं। झील में मंगलवार दोपहर बोटिंग के दौरान नाव पलट गई थी। नाव में सवार चार युवाओं में एक ने तैरकर जान बचा ली। तीन युवक डूब गए थे।