साहसिक खेल पैराग्लाइडिंग के लिए विश्व में दूसरे स्थान पर आने वाली हिमाचल के कांगड़ा जिले की बीड़ बिलिंग घाटी में बॉलीवुड अभिनेत्री अभिनेत्री विद्या बालन ने टेंडम उड़ान भरकर धौलाधार की पहाड़ियों को निहारा। इस दौरान उन्होंने उड़ान का भरपूर आनंद लिया। बीड़ की टेंडरिल्स एडवेंचर कंपनी के पायलट सचिन ठाकुर के साथ विद्या बालन ने उड़ान भरी। उड़ान के दौरान शुरुआत में विद्या थोड़ी घबराईं लेकिन बाद में उन्होंने बड़ी सहजता से उड़ान का आनंद लिया।