इन दिनों पूरा राजस्थान भारी बारिश और बाढ़ के दायरे में है।नदी-नाले सभी उफान पर हैं। इस बार कई हादसों को देख चुका है राजस्थान, लेकिन इन हादसों ने भी लोगों की आंखें नहीं खोली हैं।ऐसा हम आखिर क्यों कह रहे हैं तो आपको दिखाते हैं कोटा के भंवरकुंज एनिकट की एक तस्वीर।