कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन के दौरान 26 जनवरी को निकाले जाने वाले ट्रैक्टर मार्च के लिए हजारों किसानों की भीड़ सिंघु, टीकरी और गाजीपुर बार्डर पर जुट गई है।
26 जनवरी 2021
देशभर में आज यानी 16 तारीख से कोरोना वैक्सीन लगाए जाने की शुरुआत की जा चुकी है। सबसे पहले फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर्स को टीके लगाए जा रहे हैं। राजस्थान के अलवर जिले में टीकाकरण की शुरुआत शनिवार सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर हुई। यहां सबसे पहले राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय के पीएमओ डॉ. सुनील चौहान को वैक्सीन लगाई गई। इसके बाद दूसरे स्वास्थ कर्मियों का वैक्सीनेशन हुआ।
तीन हेल्थ वर्कर्स की बिगड़ी तबीयत
जिले में तीन हेल्थ वर्कर्स की टीका लगवाने के बाद तबीयत बिगड़ गई। इनमें से एक की हालत ज्यादा बिगड़ने लगी और उसे चक्कर आने लगे। डॉक्टर का कहना है कि उसने खाली पेट वैक्सीन लगवा ली, इसलिए उसे चक्कर आए। डॉक्टर ने कहा कि कई लोगों को चक्कर आ जाते हैं, इसमें कोई डरने की बात नहीं है और अब तीनों शख्स पूरी तरह से ठीक हैं।
167 केंद्रों पर किया गया वैक्सीनेशन
जानकारी के मुताबिक, राजस्थान में 167 केंद्रों पर वैक्सीनेशन किया जा रहा है। राजधानी में 21 वैक्सीनेशन सेंटर्स पर टीके लगाए गए। यहां पहला टीका एसएमएस अस्पताल के मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सुधीर भंडारी को दोपहर 12:45 बजे लगा।
पूरी तरह से सुरक्षित हैं दोनों वैक्सीन
जयपुर में चार चिकित्सकों को सबसे पहले टीका लगाया गया। इनमें एसएमएस के डॉ. सुधीर भंडारी, जयपुरिया हॉस्पिटल के डॉ. इज मुंजाल, डॉ. तरुण पाटनी और जयपुर हॉस्पिटल में डॉ. जी एल शर्मा शामिल हैं। वैक्सीन लगने के बाद डॉ. सुधीर भंडारी ने कहा कि आज देश के लिए बहुत खुशी की दिन है। 10 महीने बाद आज हम वैक्सीनेशन करने जा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि लोगों को वैक्सीन को लेकर कंफ्यूज होने की जरूरत नहीं है। दोनों ही वैक्सीन का साइंटिफिकेशन एक जैसा है। ये दोनों ही टीके पूरी तरह से कारगर और सुरक्षित हैं।
10 दिनों तक चलेगा पहला चरण
बता दें, सरकार ने टीकाकरण के लिए वोटर लिस्ट की मदद ली थी। जिन लोगों को वैक्सीनेशन के लिए चुना गया था, उन्हें माेबाइल पर मैसेज के जरिये जानकारी दे दी गई थी। पहले चरण का टीकाकरण 10 दिनों तक चलेगा। इसमें 16, 18, 19, 22, 23, 25, 27, 29, 30 और 31 जनवरी को ही वैक्सीनेशन होगा। पहला चरण पूरा होने के बाद केंद्र सरकार से निर्देश मिलने पर प्रदेश में वैक्सीनेशन सेंटर्स की संख्या को भी बढ़ाया जाएगा।