लखनऊ में नगर निगम की टीम को एक भिखारी के पास से चालीस हजार रुपये की नगदी मिली है। दरअसल नगर निगम दस्ते ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर हजरतगंज से छत्ते वाले पुल तक अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया था। यहां साफ सफाई के दौरान ही नगर निगम की टीम को ये रकम मिली।हालांकि बाद में ये रकम भिखारी को वापस लौटा दी गई।