हीरा हमेशा कोयले की खान से ही निकलता है। इस बात को एक बार फिर सच कर दिखाया है जम्मू और कश्मीर के अंजुम बशीर खान ने। अंजुम बशीर खान ने इस साल कश्मीर प्रशासनिक सेवा की परीक्षा में टॉप किया है। आपको जानकर हैरान होगी कश्मीर प्रशासनिक सेवा के इस टॉपर के घर को साल1999 में आतंकियों ने आग लगा दी थी।