क्या आपने कभी सुना है सुपरबुल 'शहंशाह' के बारे में जिसकी मार्केट कीमत 25 करोड़ रुपये है। जी हां यही नहीं इस भैंसे की बादशाहत जिसने भी देखी वो एक बार सोचने पर मजबूर हो गया। तो आइए आपको इस भैंसे की बादशाहत के किस्से बताते हैं और हर महीने कितने लाख रुपये खर्च होते हैं इस भैंसे के मेंटिनेंस पर ये भी जानते हैं।