लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
नाभीढांग से शुरू हुई एसएसबी की साइकिल रैली धारचूला, डीडीहाट, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, नैनीताल, भवाली होते हुए हल्द्वानी पहुंची। स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत के उदेश्य के साथ निकाली गई साइकिल रैली अब रामपुर के लिए रवाना हुई है। साइकिल रैली में 32 पुरूष जवानों और आठ महिला जवानों शामिल हैं। रैली का नेतृत्व कमान्डेंट राजेश ठाकुर कर रहे हैं। रैली को माउंट ट्रेन बाइकिंग अभियान का नाम दिया गया है, जिसका समापन 27 अक्टूबर को दिल्ली में होगा।
Followed