अलीगढ़ में भारत परिषद मयूरी शाखा ने पति सम्मान समारोह बड़ी ही धूमधाम से मनाया। समारोह का आयोजन करवा चौथ के मौके पर किया गया। सभी पत्नियों ने अपने-अपने पतियों को माला, पटुका पहनाई और नारियल के साथ-साथ अपनी फोटो उपहार में दी। इस मौके पर पत्नियों ने गाना गाकर अपने प्यार का इजहार पतियों से किया और मनोरंजन के लिए कई सरप्राइज गेम्स भी खेले।
Followed