लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
झुंझनू की रहने वाली सुनीता के पति दिलीप थाकन देश के लिए शहीद हो गए पर, सुनीता ने अपने पति के लिए करवाचौथ का व्रत रखना नहीं छोड़ा। पिछले 16 साल से सुनीता लगातार हर साल दूसरी औरतों की ही तरह करवाचौथ का व्रत रखती हैं। सुनीता के मुताबिक, उनके पति अमर हो गए हैं, इसलिए वो हर साल उनके लिए करवाचौथ का व्रत रखती हैं। सुनीता के इस अखण्ड व्रत को देशवासिओं का सलाम। जब तक ऐसी सावित्रियां हमारे देश में हैं, हमारे देश की सरहदों की रक्षा कर रहे जवान सलामत हैं।