कर्नाटक के जेडीएस विधायक के.सी. नारायण गौडा की गुंडागर्दी की तस्वीरें कैमरे में कैद हो गई। विधायक जी सिंचाई विभाग के एक एक्जीक्यूटिव इंजीनियर का कॉलर पकड़कर उसके साथ हाथापाई करने लगे। घटना मांड्या के नारायण की है, जहां विधायक और उनके समर्थकों ने हेमावती इरीगेशन डिवीजन के दफ्तर में जमकर हंगामा किया। विधायक जी ने इंजीनियर के साथ धक्कामुक्की तो की है, साथ ही धमकी भी दी कि, नहरों में तुरंत पानी छोड़ा जाए वरना वो दफ्तर में आग लगा देंगे।
Followed