मथुरा के बरसाना से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसे देखकर आप को आश्चर्य होगा। हैरानी इस बात की कि जिन साधु संतों को हम शांत और सौम्य समझते हैं भला उनका भी ऐसा उग्र रूप हो सकता है। दरअसल श्रीजी मंदिर में दो बाबाओं के बीच लाठियां चल गईं और फिर भी मन न भरा तो मंदिर प्रांगण को ही अखाड़ा बना डाला और एक दूसरे को उठा-उठाकर पटका।