झांसी में किसान अपनी फसल ट्रैक्टर में भरकर मंडी की बजाए कलेक्ट्रेट पहुंच गए। पिछले एक हफ्ते से ये किसान अपनी दाल की फसल को बेचने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन मंडी बंद कर दी गई। इसी के विरोध में वे फसल सहित कलेक्ट्रेट पहुंच गए। और प्रदर्शन करने लगे।
मंगलवार को झांसी में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंका। दरअसल ये समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता लखनऊ में अखिलेश यादव को प्रयागराज जाने से रोकने को लेकर नाराज थे।
यूपी के कईं हिस्सों में बसपा सुप्रीमों मायावती का जन्मदिन मनाया गया लेकिन यहां जो तस्वीरें हम आपको दिखाने जा रहे हैं वो दिलचस्प तो हैं ही लेकिन बेहद अजीबो-गरीब भी हैं।
शनिवार को बीजेपी सांसद उमा भारती झांसी में थीं। यहां मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी पर जमकर निशाना साधा। खुद सुनिए क्या बोलीं उमा भारती।
आतंकवाद आज भारत ही नहीं पूरे विश्व के लिए चिंता का विषय है। विश्व के तमाम देश आतंकवाद से परेशान हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए भारत और रूस की सेना ने संयुक्त रूप से युद्धाभ्यास किया। देखिए रिपोर्ट।
उत्तर प्रदेश के झांसी में पैसेंजर ट्रेन में आग लगने का मामला सामने आया है। यहां रेलवे स्टेशन पर ही पैसेंजर ट्रेन के कोच में आग लग गई। देखिए इस ‘बर्निंग ट्रेन’ की डराने वाली तस्वीरें।
एक तरफ जहां केंद्र की मोदी सरकार और यूपी की योगी सरकार खुद को किसान हितैषी बता रही हैं। वहीं योगी राज में किसान कपड़े उतारने के लिए मजबूर है। देखिए आखिर क्यों झांसी जिला के किसानों ने कपड़े उतारा।
देश के प्रधानमंत्री ने लोगों से स्वच्छता अभियान से जुड़ने की बात कही। लेकिन झांसी के एक स्कूल में बच्चों से सफाई करवाने के नाम पर झाड़ू लगवाई जा रही है।
झांसी में गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत के लोगों ने एक टोलकर्मी की पिटाई कर दी। ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती क़ीमतों के खिलाफ कांग्रेस ने भारत बंद बुलाया जिसका असर यूपी के झांसी में भी देखने को मिला। कांग्रेस के पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य और पूर्व विधायक बृजेन्द्र व्यास के नेतृत्व में झांसी स्टेशन पर रेल रोकी गई और केंद्र सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ नारेबाजी की गई।
झांसी के कोठी गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब वहां एक विशाल मगरमच्छ देखा गया। मौके पर पहुंचे वन विभाग के कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद लेकर रस्सी के जरिये मगरमच्छ को पकड़ा, वहीं इस बड़े मगरमच्छ को देखकरजहां एक तरफ लोगों में दहशत दिखाई दी तो वहीं इसे देखने के लिए भीड़ भी उमड़ पड़ी।
झांसी में बहनेवाली बेतवा नदी में आए उफान में आठ मछुआरे फंस गए। नदी में अचानक बढ़े पानी की वजह से इलाका टापू में तबदील हो गया। तेज हवा और बारिश की वजह से मछुआरों का निकलना बेहद मुश्किल हो गया। पास मौजूद लोगों ने मछुआरों का हौसला बढ़ाया और मछुआरों के फंसे होने की सूचना दी जिसके बाद मौके पर एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर पहुंचा और मछुआरों को बचाया। बारिश के पानी से राजघाट और माताटीला बांध लबालब भर गए हैं। बांधों से रिकॉर्ड पांच लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया जिससे बेतवा समेत और दूसरी छोटी बरसाती नदियों में सैलाब आ गया।
उत्तर प्रदेश में पॉलीथीन के इस्तेमाल पर बैन लग चुका है बावजूद इसके व्यापारियों का पॉलीथिन से मोह खत्म नहीं हो रहा। इसी के खिलाफ झांसी में छापेमारी अभियान चलाया गया। इस छापेमारी अभियान में जो कुछ हुआ उससे इलाके के व्यापारियों को सख्त निर्देश मिल गए।
चन्दौली में एक पुराना सूखा कुआं धंस जाने से युवक कुएं में गिर गया। बेटे की जान बचाने को पिता भी कुएं में उतर गया। दोनों की खोजबीन के लिए एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुटी रही। काफी देर के बाद दोनों के शव बरामद हुए।
झांसी पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी पर हमला बोला है। दिग्विजय ने कहा कि देश को आज सिर्फ तीन लोग मिलकर चला हैं। वो तीन नाम, पीएम मोदी, अमित शाह और अजीत डोभाल।
झांसी में नाबालिग युवती के साथ छेड़छाड़ करने और उसका वीडियो बनाकर वायरल करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए एक शख्स को गिरफ्तार किया है। हालांकि मामले में अब भी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं, देखिए ये रिपोर्ट।
यूपी में सरकारी अस्पतालों की बदतर हालत किसी से छिपी नहीं है। इसकी एक बानगी दिखी झांसी जिला अस्पताल में जहां पुरुषों और महिलाओं के लिए शौचालय एक ही है और हैरान कर देने वाली बात ये कि इन सभी बातों से अस्पताल के सीएमएस अंजान बने हुए हैं।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आए दिन प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था पहले से बेहतर होने का दावा करते हैं, लेकिन प्रदेश में हो रही घटनाएं दूसरी तरफ ही इशारा करती है। ताजा मामला सामने आया है झांसी से, जहां बेखौफ बदमाशों ने एक व्यापारी फर दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। देखिए ये रिपोर्ट।
इलाज न मिलने की वजह से जिला अस्पताल में एक शख्स की मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल पर आरोप लगाया कि मरीज के डायलिसिस में लापरवाही बरती गई। जिसकी वजह से मरीज की मौत हो गयी।
यूपी के झांसी में एक पिता ने अपनी ही बेटियों को हल में बैलों की बजाए जोत दिया। जबकि दूसरी तरफ योगी आदित्यनाथ ने दो बच्चियों को उनकी काबिलियत के लिए सम्मानित किया।
एटा हाईवे पर एक भयंकर सड़क दुर्घटना हो गई। हाईवे पर पहले से खराब खड़े ट्रक में पीछे की ओर से आ रहे बेकाबू डीसीएम ने जोर की टक्कर मारी। दुर्घटना में डीसीएम चालक की मौके पर ही मौत हो गई।