फिल्म ‘पद्मावत’ की रिलीजिंग को लेकर विवाद कम नहीं हो रहा है। बिजनौर में पुलिस अलर्ट पर है, सहारनपुर में भी अलर्ट पर है तो वहीं देवबंद में भी पुलिस मुस्तैद है लेकिन देवबंद के गांव रनखण्डी में महिलाएं और पुरुष तलवारे लेकर सड़कों पर आए और संजय लीला भंसाली का पुतला जलाया।