ताजनगरी के लिए बड़ी खुशखबर है। दिसंबर 2022 तक आगरा में मेट्रो रेल दौड़ने लगेगी। केंद्र सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय सचिव और उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के चेयरमैन दुर्गाशंकर मिश्रा ने शनिवार को सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता में दावा किया है। केंद्रीय सचिव ने कहा कि दिसंबर 2022 तक आगरा में सात किमी तमें मेट्रो दौड़ने लगेगी। कुल 32 किमी ट्रैक पर 2025 तक काम पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि तीन स्टेशन बसई, फतेहाबाद रोड और ताज पूर्वी गेट और पहली डिपो निर्माण के टेंडर हो गए हैं।