कोरोना काल के बीच ढालपुर में चल रहे सात दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव में छठे दिन मोहल्ला उत्सव की परंपरा को निभाया गया। मोहल्ले के दिन दशहरे में आए सभी देवी-देवताओं ने अपने अस्थायी शिविरों से बाहर निकल कर भगवान रघुनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई। लंका पर चढ़ाई से पहले देवताओं ने भगवान रघुनाथ को शक्तियां प्रदान कीं। शाम को देवी-देवताओं का भव्य देव मिलन का नजारा देखने को मिला। मोहल्ले में देव मिलन को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी।