Eid मिलादुन्नबी का पर्व आज अकीदत के साथ मनाया जा रहा है। Eid मिलादुन्नबी और जुलूस-ए-मोहम्मदी के अवसर पर Gorakhpur में जुलूस निकाला गया। इसके माध्यम से दीन-ए-इस्लाम का पैगाम दिया गया। जुलूस में पैगंबर-ए-आजम के जीवन, कुरआन और हदीस से जुड़ी तख्तियां, बैनर व मस्जिदों के Model आकर्षण का केंद्र बने रहे।