Uttarakhand में सात महीने बाद सोमवार से School खुल गए हैं। अभी केवल सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए ही कक्षाएं चलेंगी। स्कूल खुलने के बाद छात्र-छात्राओं में खासा उत्साह देखने को मिला। प्रदेशभर में छात्र-छात्राओं को थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन के बाद ही स्कूल और कक्षाओं में प्रवेश दिया गया। साथ ही कक्षाओं में छात्र-छात्राओं को निश्चित दूरी पर भी बैठाया गया।