बागवानी के प्रति जुनून कैसा होना चाहिए, यह कोई पंचकूला सेक्टर-15 के हाउस नंबर 251 में रहने वाले विनोद कुमार सरीन से सीखे। पीजीआई से सेवानिवृत्त सरीन के घर में 530 से ज्यादा गमले हैं, जिसमें 180 से ज्यादा किस्मों के पौधे लगे हैं। इनमें 40 से ज्यादा बोनसाई हैं और 80 से ज्यादा कैक्टस हैं।