विश्व हिंदू परिषद के महामंत्री चंपत राय ने राम मंदिर को लेकर अमर उजाला से ढेरों बात की। प्रवीण तोगड़िया के राम मंदिर निर्माण को लेकर कानून बनाने की मांग को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने तोगड़िया की बात का समर्थन किया है। सालों से ये मामला कोर्ट में लटका है देश की संसद को इस पर कानून बनाना चाहिए। श्री श्री रविशंकर के इस मामले में हस्तक्षेप को लेकर उन्होंने कहा कि उन्हें भी अयोध्या से निराशा ही हाथ लगी है।