विज्ञापन

रेवाड़ी

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
Digital Edition

Rewari:  देसी पिस्तौल लेकर आए युवक को सीआईए ने दबोचा, पुलिस ने गश्त के दौरान की कार्रवाई

रेवाड़ी में अपराध अनुसंधान शाखा सीआईए (रेवाड़ी) की टीम ने गांव रामपुरा के रामलीला मैदान के पास से एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से देसी पिस्तौल बरामद की है। गिरफ्तार किया गया आरोपी युवक गांव कनुका का रहने वाला हिमांशु उर्फ छोटू है। रामपुरा थाना में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार
पुलिस के अनुसार बुधवार की शाम सीआईए रेवाड़ी की टीम नारनौल रोड पर रामपुरा मोड़ के निकट गश्त पर थी। गश्त के दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि गांव रामपुरा के रामलीला मैदान के पास एक युवक संदिग्ध हालत में खड़ा है। युवक के पास अवैध हथियार हो सकता है और वह किसी वारदात को अंजाम दे सकता है। सूचना के बाद सीआईए की टीम रामलीला मैदान के पास पहुंच गई।

आरोपी से देसी पिस्तौल बरामद की
सीआईए टीम को मैदान के पास एक युवक टहलता हुआ दिखाई दिया। पुलिस को देख कर युवक ने आबादी की ओर भागना शुरू कर दिया। पीछा कर पुलिस जवानों ने युवक को वहीं काबू कर लिया। तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपी से देसी पिस्तौल बरामद कर ली। आरोपी ने अपना नाम गांव कनुका कर रहने वाला हिमांशु उर्फ छोटू बताया। सीआईए ने आरोपी के खिलाफ रामपुरा थाना में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया है। पुलिस आरोपी से अवैध हथियार उपलब्ध कराने वाले के बारे में पूछताछ कर रही है।
... और पढ़ें

Rewari:  फेसबुक पर फ्रेंडशिप कर नाबालिग को होटल बुलाया, कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर किया दुष्कर्म

रेवाड़ी शहर की एक सोसाइटी में रहने वाली एक नाबालिग  के साथ उसके फेसबुक फ्रेंड ने ही दुष्कर्म कर दिया। आरोपी ने उसे अपनी मां से मिलवाने के बहाने पहले झज्जर बुलाया और फिर रोहतक के एक होटल में ले गया। यहां कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने किसी को बताने पर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी। महिला थाना पुलिस ने युवती की शिकायत पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

नंबर शेयर हुए और फिर फोन पर बात होने लगी
जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी शहर की एक सोसाइटी के बीपीएल फ्लेट में रहने वाली नाबालिग ने बताया कि कुछ समय पहले फेसबुक के जरिए उसकी दोस्ती शिव कुमार नाम के युवक  से हुई थी। दोनों के बीच फेसबुक पर ही बातचीत होने लगी। इसके बाद एक-दूसरे के नंबर शेयर हुए और फिर फोन पर भी बात होने लगी। पीड़िता का कहना है कि आरोपी शिव कुमार ने उसे अपनी मां से मिलवाने के बहाने एक दिन झज्जर बुला लिया।

आरोपी ने अश्लील वीडियो भी बनाया
झज्जर के बाद आरोपी शिव कुमार नाबालिग को रोहतक ले गया। यहां वह एक होटल में ले जाने लगा तो पीड़िता ने मना कर दिया। इस पर आरोपी ने कहा कि उसकी मां यहीं पर आएगी। पीड़िता की माने तो वह आरोपी के बहकावे में आकर होटल में चली गई। जहां आरोपी ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसकी अश्लील वीडियो भी बना ली।

पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू
जब उसे होश आया तो खुद को होटल के एक कमरे में पाया। आरोपी ने धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो वह अश्लील वीडियो वायरल कर देगा। कुछ दिन पीड़िता चुप रही, लेकिन बाद में उसने अपने परिजनों को सारी जानकारी दी। परिजनों ने तुरंत महिला थाना में शिकायत दी। महिला थाना पुलिस ने धारा 328, 34, 366ए, 506 और 6 पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
... और पढ़ें

Haryana: किसानों के लिए केंद्र से मिले 22 करोड़ का गबन, चार साल में आई रकम की कर्मियों के साथ मिल की बंदरबांट

सहकारिता विभाग से संबंधित एकीकृत सहकारी विकास परियोजना (आइसीडीपी) विंग में केंद्र सरकार से मिली 22 करोड़ रुपये सहायता राशि की अधिकारियों व कर्मचारियों ने बंदरबांट कर  ली। कई महीनों की जांच के बाद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने आइसीडीपी विंग की सहायक रजिस्ट्रार एवं महाप्रबंधक अनु कौशिक को इस मामले में गिरफ्तार किया है। उनके बैंक खाते से 1.30 करोड़ रुपये मिले हैं। फिलहाल एसीबी की टीम अनु कौशिक से पूछताछ कर रही है। 

एकीकृत सहकारी विकास परियोजना (आइसीडीपी) विंग सहकारिता के क्षेत्र से जुड़ा है। इस विंग के द्वारा चयनित जिलों में कृषि, कृषि आधारित उद्योगों, कुटीर व घरेलू उद्योगों और मत्स्य, डेयरी व पशुधन, कृषि-संबंधित क्षेत्रों में सहकारी समितियों के माध्यम से विभिन्न आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाता है।

मुख्य तौर पर यह विंग केंद्र सरकार से मिलने वाली सहायता राशि से किसानों के हित में विभिन्न योजनाएं संचालित करता है। पैक्स सोसाइटियों में गोदाम बनाना भी इसी विंग का काम है। वर्ष 2018 से 2022 तक आइसीडीपी विंग के पास केंद्र सरकार से रेवाड़ी जिले के लिए 22 करोड़ रुपये सहायता राशि आई थी।

इस दौरान अनु कौशिक अंबाला में सहकारिता विभाग में सहायक रजिस्ट्रार पद पर तैनात थीं। उनके पास रेवाड़ी जिले के आइसीडीपी विंग के महाप्रबंधक का भी चार्ज था। चार साल में इस सहायता राशि का कहीं इस्तेमाल नहीं किया गया। अनु और स्टाफ के कई अन्य सदस्यों ने सरकारी राशि का गबन कर लिया। 

एक नेता के सीए के बेटे का नाम भी आया
आइसीडीपी विंग में पैसा सिर्फ रजिस्ट्रार तक ही नहीं रहा, विंग के अन्य कर्मचारियों तक भी पहुंचने की आशंका है। अनु कौशिक के जेल जाने के बाद अब अन्य कर्मचारियों की भी शीघ्र गिरफ्तारी हो सकती है। एक राजनेता के चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) के बेटे का नाम भी इस पूरे गोलमाल में सामने आ रहा है। 

सहकारिता मंत्री ने दिए थे जांच के आदेश
रेवाड़ी सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारीलाल का गृह जिला है। करीब आठ-दस माह पहले रेवाड़ी के राव इंद्रजीत मंच के प्रवीण बॉबी ने अनु कौशिक और अन्य अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। इसके बाद सहकारिता मंत्री ने तत्काल जांच के आदेश जारी कर दिए।
... और पढ़ें

Rewari: गांव खुरमपुर में सेंधमारी, चोरों ने 15 हजार की नकदी व जेवरात चोरी, परिवार को बिखरा मिला सामान

रेवाड़ी के बावल क्षेत्र के गांव खुरमपुर में चोरों ने एक घर में सेंधमारी कर 15 हजार रुपये की नकदी व लाखों रुपये के जेवरात चोरी कर लिए। सुबह जब परिवार के सदस्यों की नींद खुली तो घर का सामान बिखरा मिला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। शिकायत के बाद बावल थाना पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार
जानकारी के अनुसार गांव खुरमपुर निवासी शिवकुमार शुक्रवार रात अपने परिवार के साथ घर में ही सोया हुआ था। सुबह उठा तो घर की छत पर लगा लोहे का जाल टूटा मिला। उपर जाकर देखा तो उसके सरिए कटे हुए थे। शक होने पर उसने घर के कमरों को चैक किया। इस दौरान एक कमरे में रखे बेड का सामान बाहर बिखरा मिला। जांच करने में बेड में रखे गहने और कैश गायब मिला।
शिवकुमार ने बताया कि चोर सोने का एक तोले का मंगलसूत्र, 4 ग्राम की सोने की कानों की बाली, 2 ग्राम की सोने की अंगूठी और 15 हजार कैश चोरी कर ले गए। चोरी की सूचना शिवकुमार ने बावल थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने निरीक्षण किया और चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
... और पढ़ें
चोरी चोरी

Rewari:  बांड भरकर राशि दोगुना करने का दिया झांसा, साइबर ठगों ने परिचित ने ठगे 1 करोड़ 42 लाख रुपये

रेवाड़ी में धोखाधड़ी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। कभी लिंक भेजकर तो कभी राशि दोगुनी करके का झांसा देकर शातिर ठग लोगों को चुना ला रहे हैं। ऐसा ही एक मामला कोसली क्षेत्र में सामने आया है। नया गांव निवासी एक व्यक्ति को राशि दोगुना करने का झांसा देकर एक ठग ने एक करोड़ 42 लाख रुपये ठग लिए। एसपी को शिकायत देने के बाद वीरवार को कोसली थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोडाधड़ी का का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। 

झूठे कागजात बनाकर बेच दी कार
पुलिस को दी शिकायत में नया गांव निवासी राजेंद्र सिंह ने बताया कि महेंद्रगढ़ निवासी गौतम जिंदल से उसकी जान पहचान थी। गौतम ने उसे रुपये दोगुना करने और इसके बदले बांड भर कर देने का झांसा दिया। उसने लोगों से उधार रुपये लेकर गौतम को करीब एक करोड़ 42 लाख नौ हजार रुपये दे दिए। रुपये लेने के बाद गौतम ने यह राशि वापस नहीं लौटाई। पांच जून 2021 को आरोपी ने उसे तीन चेक भी दिए, लेकिन ये चेक बैंक में जमा कराने पर बाउंस हो गए। पीड़ित ने बताया कि चेक बाउंस के विरोध में अदालत में याचिका भी दायर की हुई है। आरोकी ने रुपये वापस लौटाने का झांसा देकर गुरुग्राम के राजीव चौक पर बुलाया। गौतम ने बताया कि उसकी कार खराब हो गई। रुपये लेकर आने का झांसा देकर उसकी ब्रेजा कार ले गया। 

जिले में लगातार बढ़ रहे धोखाधड़ी के मामले
आरोपी कार को भी दिल्ली के नजफगढ़ निवासी  विनोद कुमार उर्फ वाटसन को एक लाख 30 हजार रुपये में गिरवी रख दी। विनोद ने उसकी कार कागजात पर फर्जी हस्ताक्षर कर झज्जर निवासी प्रमोद कुमार को बेच दी। प्रमोद ने उसकी कार को कोसली से अपने नाम ट्रांसफर करा लिया।
शिकायत में बताया कि चार जून 2022 को आरोकी गौतम ने आठ चेक और दिए। वह जब भी इन चेक को बैंक में जमा कराने के लिए कहते है तो उसे व उसके बेटे को जान से मारने की धमकी देता है। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक को दी थी। एसपी के आदेश के बाद कोसली थाना पुलिस ने वीरवार को धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
... और पढ़ें

Rewari:  नेशनल हाईवे पर दो ट्रक आपस में भिड़े, जिंदा जला परिचालक, चालक की मौत

रेवाड़ी के जैसलमेर नेशनल हाईवे पर भालखी माजरा के निकट शनिवार तड़के दो ट्रालों के बीच हुई आमने-सामने की भिड़ंत में एक ट्रॉला चालक की मौत हो गई, जबकि दूसरे ट्राले में आग लगने से क्लीनर जिंदा जल गया। फायर ब्रिगेड ने मौके पर जाकर आग पर पाबू पाया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की।

फायर ब्रिगेड ने मौके पर जाकर पाया आग पर काबू
यूपी के भट्टपुरा चक्रवान निवासी ट्राला चालक 35 वर्षीय बिरेंद्र अपने क्लीनर यूपी के ही नया गांव निवासी भगवानसिंह के साथ नारनौल की ओर ट्राला लेकर जा रहा था। नारनौल की ओर से महेंद्रगढ़ जिला निवासी अनिल ट्रॉले में क्रेशर भरकर रेवाड़ी की ओर आ रहा था। उसके ट्राले में महेंद्रगढ़ के जाखणी निवासी 20 वर्षीय दीपक सोया हुआ था। यह ट्राला अंसतुलित होकर डिवाइडर कूदने के बाद पहले बिरेंद्र के ट्राले से टकराया। इसके बाद पलटले से ट्राले में आग लग गई।

पुलिस मामले की जांच में जुटी
बिरेंद्र ट्राले से कूद गया, परंतु अंदर सोया हुआ दीपक आग से जिंदा जल गया। आवाज सुनकर ग्रामीण वहां पहुंच गए। सूचना मिलने के बाद कुंड पुलिस चौकी के कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए। फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड ने आग पर पाबू पाया। दीपक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बिरेंद्र ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस ने दोनों शवों को अस्पताल पहुंचा दिया। केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी।
... और पढ़ें

UPSC Result: 44वीं रैंक विवाद, रेवाड़ी के तुषार का परिवार से संपर्क नहीं, दिल्ली ढूंढने गया भाई

यूपीएससी में 44वीं रैंक को लेकर विवादों में आए रेवाड़ी के तुषार का वीरवार को रेवाड़ी से दिल्ली यूपीएससी कार्यालय जाकर सच्चाई पता करने की बात कहने के बाद से ही मोबाइल बंद आ रहा है। हालांकि परिजन उसे हर संभावित स्थानों पर खोज रहे है, लेकिन उसका अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।

शुक्रवार सुबह ढूंढने दिल्ली गया है तुषार का भाई
शुक्रवार को तुषार का भाई राहुल भी उसे ढूढने के दिल्ली रवाना हो गया। ऐसे में परिवार के सदस्य परेशान है। यूपीएससी की 44वीं रैंक को लेकर हरियाणा व बिहार के तुषार के बीच एक-दूसरे को झूठा साबित करने को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है।

डर के साये में जी रहा परिवार
रेवाड़ी शहर की सती कॉलोनी निवासी तुषार की भाभी ज्योति ने बताया कि वह इस पूरे विवाद के बाद दिल्ली यूपीएससी कार्यालय गया था। उसका कहना था कि वह रोल नंबर को लेकर क्लियर करने जा रहा है। बोल रहा था भाभी घर संभाल लेना और रो भी रहा था। उसके बाद फोन मिलाया, फोन ही बंद आ रहा है। यूपीएससी परीक्षा पास करने की खुशी तो बहुत ज्यादा हुई थी, लेकिन क्या करें सपना ही टूट गया। वीरवार को दिल्ली वह अपने दोस्त के साथ गया था। फोन स्विच ऑफ आ रहे हैं। शुक्रवार को सुबह मेरे पति राहुल उन्हें ढूंढने दिल्ली गए हुए हैं।
... और पढ़ें

Rewari: जातिसूचक शब्द कहने और मारपीट करने पर दो गुटों के 57 के खिलाफ केस दर्ज, लग्न समारोह में हुआ था झगड़ा

रिजल्ट की कॉपी
हरियाणा के रेवाड़ी के बावल थाना क्षेत्र के दुल्हेड़ा खुर्द में 17 मई को लग्न समारोह के दौरान दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हो गई, जिसमें दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए। एक पक्ष की ओर से आरोप लगाया है कि उपचार के लिए बावल के अस्पताल पहुंचे, लेकिन वहां बावल पंचायत समिति के चैयरमैन छत्रपाल व उपजिला प्रमुख के पति अनिल रायपुर व अन्य युवकों ने उनके साथ मारपीट कर जातिसूचक शब्द कहे। इसके बाद पुलिस को शिकायत दी गई। शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों गुटों के 57 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

एक पक्ष के कर्मबीर ने पुलिस को दिए बयान में नंगली परसापुर निवासी प्रियांशु, अमित व दुल्हेड़ा खुर्द निवासी सुरेश, राहुल, करणसिंह, अमरसिंह, धर्मराज, प्रदीव, अनिल व जतिन सहित 43 लोगों पर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। इस हमले में जयपाल और संजू भी घायल हो गए, जिन्हें बावल के सरकारी अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

वहीं दूसरे पक्ष के करणसिंह ने पुलिस बयान में गांव के ही कर्मबीर, कर्मपाल, राजपाल, अमन, मनोज, संजू, गौरव व राजबीर सहित 14 लोगों पर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।

कर्णसिहं ने आरोप लगाया कि गांव में मारपीट होने के बाद जब वह उपचार के लिए बावल के सरकारी अस्पताल पहुंचें तो वहां पातूहेड़ा निवासी छत्रपाल व रायपुर निवासी अनिल रायपुर सहित 5-7 युवकों ने उनके साथ मारपीट की तथा जातिसूचक शब्दों के साथ गालियां दी।

हमले में कर्णसिंह पक्ष के मंजित,रामकुमार व धर्मबीर सहित अन्य घायल हो गए। बता दें कि छत्रपाल बावल पंचायत समिति के चेयरमैन है जबकि अनिल रायपुर की पत्नी रेवाड़ी जिला परिषद की उप जिला प्रमुख है।

ये आरोप बेबुनियाद है। दूसरे पक्ष के लोग भी घायल थे, जिनसे हालचाल जानने के लिए मैं और छत्रपाल वहां गए थे। उनका झगड़े व अन्य किसी तथ्य से कोई लेना देना नहीं है। संभवतया राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया जा रहा है। -अनिल कुमार रायपुर, उपजिला प्रमुख पति
... और पढ़ें

Rewari: सिर में बैट मारकर हत्या के दोषी पति को उम्रकैद, हत्या के बाद खुद किया था पुलिस को फोन

हरियाणा के रेवाड़ी में पत्नी के सिर में बैट मारकर हत्या करने के दोषी पति को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सरताज बासवाना की अदालत ने सोमवार को उम्रकैद की सजा सुनाई है। साथ ही अदालत ने दोषी पर 25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। स्टेट की ओर से अदालत में उप जिला न्यायवादी एडवोकेट जगबीर सिंह सहरावत ने मामले की पैरवी की।

पुलिस के अनुसार, गांव नांगलिया रणमौख का रहने वाला वीरपाल दिल्ली पोस्ट ऑफिस में नौकरी करता था। साल 2020 में लॉकडाउन के कारण वह अपनी पत्नी मनीषा व दोनों बच्चों के साथ गांव में आया हुआ था। 14 जुलाई 2020 की रात को जगबीर व उसकी पत्नी मनीषा छत पर सो रहे थे। रात को वीरपाल ने मनीषा के सिर में बैट मार कर हत्या कर दी थी।

इसके बाद 15 जुलाई 2020 की सुबह वीरपाल ने थाना रोहडाई में फोन कर पुलिस को अपनी पत्नी की हत्या करने के बारे में सूचना दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो छत पर मनीषा का शव पड़ा हुआ था और सिर से खून बह रहा था। हत्या में प्रयुक्त बैट भी छत पर ही रखा हुआ था और वीरपाल भी वहीं मौजूद था। रोहडाई थाना पुलिस ने मनीषा के पिता जिला गुरुग्राम के गांव बास पदमका निवासी तेज सिंह की शिकायत पर वीरपाल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था।

अदालत में मामले की पैरवी कर रहे जिला उप न्यायवादी एडवोकेट जगबीर सहरावत ने बताया कि पुलिस ने वीरपाल को हत्या के बाद गिरफ्तार कर लिया था और जांच के बाद अदालत में चार्जशीट दायर की थी। आरोपी बात-बात पर अपनी पत्नी के साथ झगड़ा करता था। वारदात की रात भी आरोपी का पत्नी से विवाद हुआ था। इसी विवाद में सिर में बैट मार कर हत्या कर दी थी।

वीरपाल पत्नी के चरित्र पर भी संदेह करता था। गवाहों के बयान व पुलिस द्वारा दिए गए साक्ष्यों के आधार पर अदालत ने वीरपाल को शुक्रवार को दोषी करार दिया था। सोमवार को एएसजे सरताज बासवाना की अदालत ने उम्रकैद व 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।
... और पढ़ें

Rewari:  गुरुग्राम से नारनौल जा रही कार को पुलिस रूकवाया, तलाशी के दौरा गाड़ी से साढ़े 31 लाख की नकदी बरामद

रेवाड़ी में पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक वेन्यू गाड़ी से 31 लाख 50 हजार रुपए की नकदी बरामद की है। कार में 500-500 के नोट की गड्डी रखी हुई थी। नकदी गुरुग्राम से नारनौल लेकर जा रहे थे। कोई संतोषजनक जवाब नहीं देने पर पुलिस ने कार में सवार दोनों लोगों को हिरासत में लिया। नकदी और दोनों लोगों को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को सौंपा जाएगा।

नारनौल के रहने वाले है युवक
जानकारी के अनुसार, रात को पुलिस की तरफ से पटौदी रोड पर नाकाबंदी की गई थी। सदर थाना पुलिस की एक टीम ने पटौदी चौक पर नाकाबंदी की हुई थी। तभी पटौदी की तरफ से एक सफेद रंग की वेन्यू कार आती हुई दिखाई दी। इस कार को पुलिस ने चेकिंग के लिए रूकवा लिया। कार में 2 लोग सवार थे। पुलिस को देख दोनों घबरा गए, जिसकी वजह से पुलिस को शक हुआ।

पुलिस टीम ने दोनों युवकों को कार से नीचे उतारकर तलाशी ली तो कार में 500-500 के नोट की गडि्डयां रखी मिली। पुलिस ने इनकी गिनती की तो 31 लाख 50 हजार रुपए मिले। पुलिस ने पैसों से संबंधित दोनों युवकों से पूछताछ की तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। दोनों युवक नारनौल के रहने वाले है। साथ ही ये पैसे गुरुग्राम से वाया पटौदी होते हुए रेवाड़ी के रास्ते नारनौल लेकर जा रहे थे।

पुलिस ने तुरंत उच्च अधिकारियों को सूचित किया। पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। साथ ही पैसे व कार अपने कब्जे में ले ली है। हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि पैसे किसके थे और इन्हें किसके पास पहुंचाना था। सदर पुलिस का कहना है कि पैसे इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के सौंपे जाएंगे। दोनों लोगों से आगे की पूछताछ इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ही करेगा।
... और पढ़ें

हरिद्वार में सड़क दुर्घटना: रेवाड़ी के तीन युवकों की मौत, एक की हालत गंभीर

रेवाड़ी से हरिद्वार घूमने के लिए युवकों की कार बहादराबाद बाईपास के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना में कार में सवार तीन युवकों की मौत हो गई है, जबकि एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। घायल युवक को वहीं एक अस्पताल में उपचार चल रहा है। रात को परिजनों को दुर्घटना के बारे में पता लगा। सूचना के बाद से मोहल्ला में मातम का माहौल है। मृतक व घायल युवक के परिजन भी हरिद्वार के लिए रवाना हो गए। देर शाम तक युवकों के शव यहां पहुंचने की संभावना है। तीनों युवक अविवाहित थे।

कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त
जानकारी के अनुसार शहर के मोहल्ला कुतुबपुर निवासी हेमंत यादव, रोहित कुमार, दीपक कुमार व विनय कुमार रविवार को कार से हरिद्वार जाने के लिए रवाना हुए थे। बताया जा रहा है हरिद्वार से पहले बहादराबाद बाईपास मार्ग पर रघुनाथ माल के पीछे उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। बहादराबाद थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने पुलिस टीम और राहगीरों की मदद से चारों युवकों को कड़ी मशक्कत के बाद क्षतिग्रस्त कार से बाहर निकाला।

परिजन हरिद्वार के लिए रवाना
इस दुर्घटना में कुतुबपुर निवासी हेमंत यादव, रोहित कुमार व दीपक कुमार की मौत हुई है, जबकि कार चालक विनय कुमार गंभीर रूप से घायल हुआ है। घायल चालक को उपचार के लिए वहीं के एक अस्पताल में भर्ती कराया है। सूचना के बाद मृतक युवकों के परिजन हरिद्वार के लिए रवाना हो गए।
... और पढ़ें

रेवाड़ी में ट्राला- स्कूटी की टक्कर: भाभी-देवर को कुचला, युवक की मौके पर ही मौत, महिला घायल

रेवाड़ी के आंबेडकर चौक पर रविवार की देर रात एक ट्राला ने स्कूटी सवार दो लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी चालक के  उपर से टायर गुजरने के कारण उसकी मौत हो गई, जबकि उसकी भाभी गंभीर रूप से घायल हो गई। दुर्घटना के बाद चालक ट्रॉला मौके पर छोड़कर भागने लगा तो भीड़ ने उसे पकड़ लिया और जमकर धुनाई की। सूचना के बाद मौके पर पहुंची मॉडल टाउन थाना पुलिस ने ट्रॉला को अपने कब्जे में ले लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया था। सोमवार को शव का पोस्टमार्टम करवाया।

सोमवार को करवाया शव का पोस्टमार्टम
जानकारी के अनुसार रेवाड़ी शहर के मोहल्ला टंडूवाड़ा निवासी महिला कमल की दो साल की पौत्री की कई दिनों से तबीयत खराब चल रही थी, जिसके चलते उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रविवार की रात महिला कमल, उसकी पुत्रवधु वानी, ननद व देवर नरेश चारों अलग-अलग स्कूटी पर बच्ची को छुट्टी दिलाकर अस्पताल से घर के लिए चले थे। एक स्कूटी पर बच्ची की मां वानी व उसकी ननद थी। बच्ची वानी की गोद में थी, जबकि दूसरी स्कूटी पर महिला कमल अपने देवर नरेश के साथ बैठी हुई थी। शहर के अंबेडकर चौक पर पहुंचने के बाद तेज रफ्तार ट्रॉला ने नरेश (55) की स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद नरेश सीधे ट्रॉला के टायर के नीचे आ गया, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि महिला कमल के दोनों पैर और सिर में गंभीर चोटें आई है।

आरोपी को भीड़ ने पीटा
शहर के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। वहीं आरोपी चालक को भीड़ को भीड़ ने पकड़कर बुरी तरह पीटा। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रॉला और चालक दोनों को कब्जे में ले लिया। हादसे के बाद अंबेडकर चौक पर काफी समय तक जाम की स्थिति बनी रही।

शहर के लोगों में काफी गुस्सा
मृतक नरेश की 3 बेटियां और एक बेटा है। वह शहर में ही एक कपड़े की दुकान पर जॉब कर अपने परिवार का पेट पाल रहा था। हादसे के बाद घर ही नहीं, बल्कि उसके मोहल्ले में भी मातम छाया हुआ है। नरेश के शव को नागरिक अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया गया है। सोमवार को उसके शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। वहीं, दूसरी तरफ रात के समय सरकुलर रोड पर भारी वाहनों के दौड़ने के कारण शहर के लोगों में भी काफी गुस्सा है।
... और पढ़ें

Rewari:  दिल्ली पुलिस के जवान के घर से नकदी व सामान चोरी, लड़की ने पकड़ने की कोशिश की तो किया हमला

रेवाड़ी के सेक्टर 19 निवासी एक दिल्ली पुलिस के जवान के घर में घुसकर चोरों 72 हजार रुपए की नककदी व अन्य सामान चोरी ककर लिया। सुबह आंख खुली तो पुलिस जवान की बेटी पार्किंग प्लेस में टहने गई। तभी वहां चोर छुपा हुआ था। उसे देखकर पकड़ने की कोशिश की तो उसने युवती पर हमला कर दिया और फिर दीवार कूदकर भाग गया। इस दौरान चोर के हाथ से कुछ 500-500 के नोट नीचे गिर गए। हमले में लड़की को चोटें भी आई है।

पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार
जानकारी के अनुसार, शहर के सेक्टर-19 में रहने वाले मुन्नीलाल दिल्ली पुलिस में कार्यरत है। शुक्रवार रात वह ड्यूटी पर गए हुए थे। पत्नी सीता कुमारी और बेटी प्रियांसी दोनों फर्स्ट फ्लोर पर सोए हुए थे। सुबह 4 बजे उनकी बेटी प्रियांसी उठने के बाद नीचे पार्किंग प्लेस में घूमने के लिए आई थी। इसी दौरान एक चोर घर की सीढ़ी के नीचे लगी ग्रील की आड़ में छुपा हुआ था। प्रियांसी को देखते ही चोर ने भागने की कोशिश की।

हाथ से 500-500 के कुछ नोट गिर गए
प्रियांसी ने भी उसे पकड़ने की कोशिश की। इसी बीच चोर ने हमला कर दिया। इसके बाद आरोपी दीवार कूदकर भाग गया। प्रियांसी के पकड़ने की कोशिश में चोर के हाथ से 500-500 के कुछ नोट भी गिर गए, जिससे प्रियांसी को पूरा शक हो गया कि उसने चोरी की है। इसी दौरान शोर शराबा सुनकर सीता कुमारी की भी आंख खुल गई। वह नीचे पार्किंग स्थल पर आई तो बेटी प्रियांसी जमीन पर पड़ी हुई थी। सीता ने उसे संभाला और फिर उपर जाकर घर को चैक किया तो 72 हजार रुपए कैश चोरी मिले। सीता कुमारी ने तुरंत इसकी शिकायत मॉडल टाउन थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
... और पढ़ें
बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें