हरियाणा के रेवाड़ी के बावल थाना क्षेत्र के दुल्हेड़ा खुर्द में 17 मई को लग्न समारोह के दौरान दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हो गई, जिसमें दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए। एक पक्ष की ओर से आरोप लगाया है कि उपचार के लिए बावल के अस्पताल पहुंचे, लेकिन वहां बावल पंचायत समिति के चैयरमैन छत्रपाल व उपजिला प्रमुख के पति अनिल रायपुर व अन्य युवकों ने उनके साथ मारपीट कर जातिसूचक शब्द कहे। इसके बाद पुलिस को शिकायत दी गई। शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों गुटों के 57 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एक पक्ष के कर्मबीर ने पुलिस को दिए बयान में नंगली परसापुर निवासी प्रियांशु, अमित व दुल्हेड़ा खुर्द निवासी सुरेश, राहुल, करणसिंह, अमरसिंह, धर्मराज, प्रदीव, अनिल व जतिन सहित 43 लोगों पर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। इस हमले में जयपाल और संजू भी घायल हो गए, जिन्हें बावल के सरकारी अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
वहीं दूसरे पक्ष के करणसिंह ने पुलिस बयान में गांव के ही कर्मबीर, कर्मपाल, राजपाल, अमन, मनोज, संजू, गौरव व राजबीर सहित 14 लोगों पर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
कर्णसिहं ने आरोप लगाया कि गांव में मारपीट होने के बाद जब वह उपचार के लिए बावल के सरकारी अस्पताल पहुंचें तो वहां पातूहेड़ा निवासी छत्रपाल व रायपुर निवासी अनिल रायपुर सहित 5-7 युवकों ने उनके साथ मारपीट की तथा जातिसूचक शब्दों के साथ गालियां दी।
हमले में कर्णसिंह पक्ष के मंजित,रामकुमार व धर्मबीर सहित अन्य घायल हो गए। बता दें कि छत्रपाल बावल पंचायत समिति के चेयरमैन है जबकि अनिल रायपुर की पत्नी रेवाड़ी जिला परिषद की उप जिला प्रमुख है।
ये आरोप बेबुनियाद है। दूसरे पक्ष के लोग भी घायल थे, जिनसे हालचाल जानने के लिए मैं और छत्रपाल वहां गए थे। उनका झगड़े व अन्य किसी तथ्य से कोई लेना देना नहीं है। संभवतया राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया जा रहा है। -अनिल कुमार रायपुर, उपजिला प्रमुख पति