सहारनपुर के कुतुबशेर क्षेत्र में पुलिस ने अवैध रूप से चल रहे कमेले पर छापा मारा। छापा लगते ही कमेले में हड़कंप मच गया। कमेले में मौजूद लोग दीवार फांदकर भाग खड़े हुए। लेकिन पुलिस ने मौके से आठ गौवंश बरामद किए हैं, जिनमें एक गाय भी शामिल है। पुलिस ने कमेले को सील कर दिया है।