मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड से निकाले जा चुके मौलाना सलमान नदवी ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि मेरे आस पास कुछ शैतान हैं, जो बेहतर नहीं होने दे रहे हैं। वो नहीं चाहते कि देश में 1947 से चली आ रही फिजा बदले। नदवी पर अयोध्या सद्भावना समन्वय समिति ने आरोप लगाया है कि राम मन्दिर विवाद को सुलझाने के लिए नदवी ने 5 हजार करोड़ रुपए, 200 एकड़ जमीन और राज्यसभा में सीट की मांग की है।