कानपुर देहात के जिला अस्पताल में करोड़ों रुपये की लागत से ट्रॉमा सेन्टर आज भी डॉक्टरों और संसाधनों की बाट जोह रहा है। इस ट्रॉमा सेंटर का लोकार्पण पहले अखिलेश सरकार में हुआ और फिर योगी सरकार में भी बावजूद इसके आज भी इस पर ताला लटका है। वहीं ट्रॉमा सेंटर की इस बदहाल स्थिति पर अधिकारियों का क्या कहना रहा आईए सुनाते हैं।