कानपुर के पनकी इलाके के कछुआ तालाब की मछलियों ने आखिरकार राहत की सांस ली। अमर उजाला टीवी पर खबर दिखाए जाने के बाद लोगों की संवेदना जागी और उन्होंने मछलियों को बचाने के लिए तलाब में सबमर्सिबल पंप लगाकर तालाब में पानी के स्तर को बढ़ाया और मछलियों की जान बचाई। हालांकि, इस खबर से स्थानीय लोगों की संवेदना तो जागी लेकिन, नगर निगम अब भी बेफिक्र है।