उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शिरकत की। इस दौरान राम नाईक ने शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने के प्रयासों पर पूछे गए सवाल पर कहा कि शिक्षण संस्थानों में शिक्षकों की कमी है जिसे दूर करने की कोशिश चल रही है।राम नाईक ने ये भी बताया कि कुछ महीने पहले उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा समेत कई मंत्रियों, अधिकारियों के साथ हुई बैठक में विश्वविद्यालयों में शिक्षकों के खाली पद भरने के लिए विज्ञापन निकालने के निर्देश दिए गए थे।