फैजाबाद में एक रुपये के सिक्कों का चलन बंद हो जाने की अफवाह से लोग परेशान हैं। बताया जा रहा है कि यहां बैंकों ने भी व्यापारियों से सिक्के लेने बंद कर दिए हैं। इस बारे में बैंकों से संपर्क करने पर बताया गया कि एक रुपये का सिक्का स्वीकार न करना अपराध की श्रेणी में आता है। इस बारे में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराए जाने पर सिक्का न लेने व्यापारियो के खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो सकती है।