बागपत में किसानों ने गन्ना समिति बागपत के 15 तौल केंद्रों में परिवर्तन को लेकर सोमवार को हंगामा किया। किसान हंगामें पर ही नहीं रुके उन्होंने डीसीओ को जबरन अपने बीच बैठा लिया। बीजेपी विधायक योगेश धामा ने डीसीओ को सपा का एजेंट बताते हुए मोबाइल भी छीन लिया और उन्हें समस्या न सुलझने पर बागपत में रहने देने की चेतावनी भी दी।