अलीगढ़ मुस्लिम युविवर्सिटी के मॉर्डन इंडियन लैंग्वेज विभाग के चेयरमैन और तमिल के प्रोफेसर डी. मूर्ति की मौत वक्त पर एंबुलेंस न मिलने से हो गई। प्रोफेसर मूर्ति को दिल्ली रेफर किया गया था। एएमयू अस्पताल से उन्हें 6 घंटे इंतजार करने के बाद भी एंबुलेंस नहीं मिली। प्रोफेसर की मौत के बाद अब एएमयू प्रबंधन मामले की जांच की बात कर रहा है।