चंडीगढ़ में हेलिकॉप्टर से उतरते वक्त कैबिनेट मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह का पैर फिसल गया, जिससे उनकी कमर में चोट आ गई। बीरेंद्र सिंह बुडायन गांव में केंद्रीय विद्यालय का शिलान्यास करने मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के साथ चंडीगढ़ पहुंचे थे। चोट की वजह से उन्हें गाड़ी से मंच तक पहुंचाया गया। जहां उन्होंने बैठकर कार्यक्रम को संबोधित किया और इलाज कराने से मना कर दिया। जावड़ेकर ने कहा, मंत्री का इलाज दिल्ली ले जाकर करवाएंगे।