सैफई राजवंश और सत्ता की जंग इन दिनों एक सिक्के के दो पहलू बन गए हैं। चाचा बनाम भतीजे से शुरू हुई ये जंग अंकल से होती हुई सौतेली मां तक पहुंच गई। पांच साल पहले जिस युवा चेहरे के नाम पर मुलायम ने साइकिल में हवा भरी थी। आज उसी युवा ने समाजवादी सियासत की चूलें हिला दी हैं ।