कोरोना काल में भी ताजमहल के लिए दीवानगी कम नहीं हुई। 21 सितंबर को ताजमहल और आगरा किला पर्यटकों के लिए खोल दिए गए थे। महज सात दिन में ही ताजमहल और आगरा किला पर पर्यटकों की संख्या में तीन गुना इजाफा हुआ है। खासकर शनिवार और रविवार को सैलानियों की संख्या जबरदस्त तरीके से बढ़ी। ताजमहल खुलने पर पहले दिन जहां 1235 पर्यटक आए थे, वहीं रविवार को पर्यटकों की संख्या 3512 हो गई। पर्यटन उद्योग सैलानियों में ताजमहल के प्रति दीवानगी से उत्साहित हुआ है। उद्यमियों का मानना है कि ताज पर सैलानियों की यह संख्या तब है, जब विदेशी उड़ानें और पर्यटक ट्रेनें बंद हैं और सैलानी केवल अपने वाहन से ही आ जा रहे हैं।
Followed