फिरोजाबाद के टूंडला स्थित सब्जी मंडी में बुधवार की रात भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से करीब 60 दुकानें जलकर राख हो गईं। दो बकरियां भी जलकर मर गईं। एक वाहन भी जल गया। आग की घटना से लाखों रुपए का नुकसान होने का अनुमान है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस जांच कर रही है।