लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
रेलवे ने कोरोना की दूसरी लहर में यात्रियों की संख्या कम होने के कारण आगरा मंडल से होकर गुजरने वाली 30 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों को निरस्त कर दिया था। मेल एक्सप्रेस के रूप में चलाई जा रहीं पैसेंजर ट्रेनों को भी निरस्त किया गया था। संक्रमण कम होने के बाद रेलवे इन ट्रेनों को संचालन फिर से शुरू कर रहा है। आगरा मंडल के वाणिज्य प्रबंधक एसके श्रीवास्तव ने बताया कि गाड़ी संख्या (02179/02180) लखनऊ आगरा इंटरसिटी सात जून से शनिवार व रविवार को छोड़कर सप्ताह में पांच दिन संचालित होगी।
Followed