हिमाचल सरकार के मुख्य सचेतक व पूर्व मंत्री नरेंद्र बरागटा का शनिवार अल सुबह पीजीआई चंडीगढ़ में निधन हो गया। दिवंगत बरागटा की पार्थिव देह को पहले चंडीगढ़ स्थित हिमाचल भवन और इसके बाद सोलन होते हुए शिमला और फिर कोटखाई स्थित पैतृक गांव तहटोली पहुंचाई गई। शिमला स्थित भाजपा कार्यालय में सीएम जयराम, मंत्रियों, विधायकों व अन्य नेताओं ने बरागटा को श्रद्धांजलि दी। बरागटा दो बार कैबिनेट मंत्री रहे और तीन बार जुब्बल कोटखाई से विधायक चुने गए। उन्होंने हिमाचल में पहली एंटी हेल गन का प्रयोग किया व ठियोग-हाटकोटी सड़क के लिए संघर्ष किया था।