कोविड केंद्रों में मरीजों को सकारात्मक संदेश देने के लिए भजनों और धार्मिक गीतों को भी जरिया बनाया जा रहा है। दीनदयाल उपाध्याय कोविड अस्पताल शिमला में तीमारदारों व ठीक हुए मरीजों की मांग पर अस्पताल के गलियारे में हर रोज प्रार्थना सभा का आयोजन किया जा रहा है। इसका मकसद तीमारदारों और मरीजों में सकारात्मक बनाए रखना है। डीडीयू अस्पताल के डॉक्टर व स्टाफ, मरीजों व तीमारदारों के साथ अस्पताल में रोजाना सुबह के वक्त गलियारे में इतनी शक्ति हमें देना दाता... प्रार्थना गाकर सकारात्मकता की उर्जा बनाए रखने का प्रयास कर रहे हैं। मरीजों के अनुसार इस प्रार्थना सभा के दौरान उनमें नई ऊर्जा का संचार होता है। डीडीयू अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रविंद्र मोक्टा ने बताया कि वह मरीजों की मांग पर परिसर के भीतर इस तरह की गतिविधियां आयोजित करवाते हैं। ताकि न्हें मानसिक तौर पर किसी तरह की परेशानी पेश न आए। इसके अलावा अस्पताल के नोडल ऑफिसर डॉ. प्रवीण चौहान और उनकी टीम अस्पताल में दाखिल मरीजों के उपचार, ऑक्सीजन के अलावा व्यवस्था से संबंधित कार्य को संभाल रही है।