तीर्थनगरी वृंदावन के कुंभ बैठक मेले में साधु-संतों और श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है। यमुना के तट पर बसे कुंभ नगर में प्रवेश करते ही आस्था के अद्भुत रंगों का दर्शन हो रहा है। देश के ही नहीं विदेशी श्रद्धालु भी भक्ति के सागर में गोते लगा रहे हैं। वहीं लोग यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा में जुटे हैं। मेला क्षेत्र में जगह-जगह भंडारे हो रहे हैं।