हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के उपमंडल सरकाघाट के तताहर चौक के पास एक मोटरसाइकिल और गाड़ी (टाटा सूमो) में टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार को चोटें आई हैं। घायल की पहचान गौरव कुमार पुत्र वीरेंद्र सिंह गांव बलद्वाड़ा के रूप में हुई है। हादसे के तुरंत बाद घायल को नागरिक अस्पताल सरकाघाट पहुंचाया गया जहां उसे भर्ती कर लिया गया है। डीएसपी चंद्रपाल ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।