डॉक्टरों की लापरवाही के सुबूत जब तब आपने अस्पतालों में देखे ही होंगे। एक ऐसे ही वाकये से आप सभी का वाकिफ कराते हैं। झांसी से ये खबर है जहां डॉक्टरों ने इमरजेंसी वॉर्ड में आए मरीज के कटे पैर को ही उसके सिर के नीचे रख दिया जिस पर अच्छा खासा बवाल खड़ा हो गया।